- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नंबर तय करने के कारण जारी नहीं हो पाया परिणाम
- सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में परिणाम आने की उम्मीद
फरवरी माह में हुई टीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का नंबर तय करने के कारण जारी नहीं हो पाया। टीईटी में 150 में 90 नंबर पाने वाले जनरल अभ्यर्थी उत्तीर्ण होते हैं। परंतु आरक्षित वर्ग ओबीसी, एससी-एसटी, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सैनिक 55 प्रतिशत अंक पाने उत्तीर्ण माने जाते हैं। इसके आधार पर उन्हें 150 में 83 अंक चाहिए। इसको लेकर पहले के अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फार टीचर्स एजूकेशन) से बीच का रास्ता निकालने का आदेश दिया था। इसके बाद एनसीटीई ने इस बार आरक्षित वर्ग को 83 के बजाए 82 नंबर पर ही पास मानने का नियम बनाया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम भी बनकर तैयार है। परंतु चुनाव के चलते अभी उसे घोषित नहीं किया जा रहा है। वहीं सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि हम शासन को रिपोर्ट भेज चुके हैं। एक सप्ताह में परिणाम आने की उम्मीद है।

Post a Comment