- राजकीय इंटर कॉलेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र
- परीक्षा 26 से 31 मई के बीच होगी
लखनऊ। बीटीसी वर्ष 2010 व 2011 तृतीय सेमेस्टर तथा शिक्षा मित्र व समाज कल्याण विभाग के अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेश के 70 जिलों में परीक्षा केंद्र बना दिए हैं। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा 26 से 31 मई के बीच होगी। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को ही केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। बीटीसी 2010 व 2011 तृतीय सेमेस्टर प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 26 मई, द्वितीय व तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 27 मई का क्रमश: पहली और दूसरी पाली में कराई जाएगी। पहली पाली 10 से 12 और दूसरी पाली 1 से 3 बजे तक होगी। पत्राचार से बीटीसी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षा मित्रों की प्रथम सेमेस्टर में प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की 28 मई को क्रमश: पहली 10 से 1 बजे व दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक में परीक्षा होगी। द्वितीय सेमेस्टर की प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की 29 मई को क्रमश: पहली व दूसरी पाली में होगी। इसी तरह तृतीय सेमेस्टर की प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 30 मई को पहली व दूसरी पाली में तथा चतुर्थ सेमेस्टर की 31 मई को पहली व दूसरी पाली में परीक्षाएं होंगी।
बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र में उत्तरपुस्तिका का प्रयोग होगा। प्रथम प्रश्नपत्र दीर्घ उत्तरीय, लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय व बहुविकल्पीय होंगे। द्वितीय व तृतीय प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होंगे। प्रथम प्रश्नपत्र 80 अंक, द्वितीय तथा तृतीय प्रश्नपत्र 160-160 अंकों के होंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय से पहले पूरी करा लें, ताकि किसी तरह का कोई व्यवधान न आए।
Post a Comment