लखनऊ। प्रदेश में शेष दो चरणों के चुनाव से पहले सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को अपने पाले में खींचने के लिए एक और दांव चल दिया है। राज्य सरकार ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर 6 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी है।
प्रदेश में 47 संसदीय सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और पांचवें तथा छठे चरण में 7 व 12 मई को 33 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। अंतिम दो चरणों में बढ़त लेने के लिए सपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के सभी नेता मुसलमानों को पार्टी के साथ जोड़े रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। अब ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के बहाने भी सरकार खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने की कोशिश में लगी है। सरकार ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर 6 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना चाहती है। एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि इस संबंध में अनापत्ति के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल भी ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया थ्ाा।
खबर साभार : अमर उजाला
Post a Comment