विकल्प के आधार पर 17140 व 18150 के वेतनमान लगने के संबंध मे आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपके समक्ष प्रस्तुत हैं-
जिन शिक्षकों को इस संबंध मे विकल्प देना है वह अपने जिले के संबन्धित वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को अपने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से दो पत्रक 7 जुलाई तक देंगे और प्राप्ति रसीद प्राप्त करेंगे।
1- विकल्प पत्र और सहमति (अंडरटेकिंग) पत्र और
2- खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित प्रत्यावेदन
दोनों पत्रक उदाहरण सहित नीचे इमेज रूपमे दिये गए हैं यदि आप चाहें तो नीचे दिये गए वर्ड / पीडीएफ फाइल के लिंक को क्लिक करके भी प्रिंट करा सकते हैं। यह पत्रक मार्गदर्शक रूप मे हैं। किसी भी रूप मे यह प्रारूप बाध्यकारी नहीं है। लेकिन यह विकल्प आपको 7 जुलाई के पहले देना अवश्य है। अपने जिले के संघीय नेताओं और अपने साथियों के संपर्क मे रहिए। और जैसा जो कुछ आपके जिले मे चल रहा हो वैसा करें।
1- विकल्प पत्र और सहमति (अंडरटेकिंग) पत्र
![]() |
उदाहरण विकल्प पत्रक और सहमति पत्रक : साभार टीम 17140 |
विकल्प पत्रक और सहमति पत्रक साभार टीम 17140 |
2- खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित प्रत्यावेदन
![]() |
उदाहरण हेतु प्रत्यावेदन : साभार टीम 17140 |
प्रत्यावेदन पत्रक : साभार टीम 17140 |
उपरोक्त पत्रक आप वर्ड फाइल के रूप मे और पीडीएफ फाइल के रूप मे भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
Post a Comment