इलाहाबाद। टीईटी-2014 का सर्टिफिकेट सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजा जा रहा है। यह दो से तीन दिन में पहुंच जायेगा और सोमवार सात जुलाई से अभ्यर्थियों को दिया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी सोमवार से अपने जिले के डायट से अपना टीईटी का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी का प्रवेश पत्र सहित अन्य शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र और फोटो स्टेट ले जाना होगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी वह सीधे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय न आकर बल्कि अपने डायट के माध्यम से प्रार्थना पत्र और सर्टिफिकेट की मूल प्रति लगाकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि टीईटी सार्टिफि केट से संबंधित सीधे कोई भी शिकायती पत्र नहीं लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि टीईटी परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए है जबकि परीक्षा में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
Home
» NEWS CORNER
» UP-TET RELATED NEWS
» डायट से 7 से मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट : गड़बड़ी होने पर डायट में ही देना होगा प्रार्थना पत्र
डायट से 7 से मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट : गड़बड़ी होने पर डायट में ही देना होगा प्रार्थना पत्र
in
NEWS CORNER,
UP-TET RELATED NEWS
- on 2:32:00 pm
- No comments
इलाहाबाद। टीईटी-2014 का सर्टिफिकेट सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजा जा रहा है। यह दो से तीन दिन में पहुंच जायेगा और सोमवार सात जुलाई से अभ्यर्थियों को दिया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी सोमवार से अपने जिले के डायट से अपना टीईटी का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी का प्रवेश पत्र सहित अन्य शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र और फोटो स्टेट ले जाना होगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी वह सीधे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय न आकर बल्कि अपने डायट के माध्यम से प्रार्थना पत्र और सर्टिफिकेट की मूल प्रति लगाकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि टीईटी सार्टिफि केट से संबंधित सीधे कोई भी शिकायती पत्र नहीं लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि टीईटी परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए है जबकि परीक्षा में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
LIABILITY DISCLAIMER: It is non-govt. site. Authenticity of information is not guarantied. You are therefore requested to verify this information before you act upon it. Publisher of the site will not be liable for any direct or indirect loss arising from the use of the information and the material contained in this Web Site/Blog/News-Channel.
Post a Comment