लखनऊ । सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा आठ तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े का यूनिफॉर्म देने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्य सचिव आलोक रंजन से इस संबंध में बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के करीब साढ़े तीन करोड़ छात्र-छात्राओं को हर साल दो सेट मुफ्त यूनिफॉर्म दिए जाते हैं। इस पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होते हैं।
यूनिफॉर्म के प्रत्येक सेट के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं। केंद्रीय व्यवस्था के मुताबिक छात्र-छात्राओं को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से यूनिफॉर्म बांटने की व्यवस्था है। कमेटी अपने स्तर पर यूनिफॉर्म खरीद कर बच्चों को बंटवाती है। कई जिलों से शिकायतें मिली हैं कि बच्चों को काफी घटिया यूनिफॉर्म दिए जा रहे हैं। इसलिए उन्हें अच्छी क्वालिटी वाले यूनिफॉर्म दिए जाएं।
Post a Comment