- अगली सुनवाई 8 मई को नियत
- याची नूतन ठाकुर ने दी जानकारी
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भाषा शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के दिशा-निर्देशों केमुताबिक कराए जाने के आग्रह वाली पीआईएल पर राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का वक्त देकर अगली सुनवाई 8 मई को नियत की है। अदालत ने गुरुवार को यह आदेश एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता की पीआईएल पर दिया। इसमें भाषा शिक्षकों संबंधी टीईटी को एनसीटीई की गाइडलाइंस केअनुसार कराए जाने के निर्देश दिए जाने की गुजारिश की गई है। मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी। यह जानकारी याची नूतन ठाकुर ने दी है।
Post a Comment